Dhanteras kyun manaya jata hai : दिवाली से पहले धनतेरस का त्योहार आता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है। हिन्दू ग्रंथों के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि अमृत कलश के साथ प्रकट हुए थे। भगवान धन्वंतरि का पूजन धनतेरस के दिन किया जाता है, धनतेरस पर धन कुबेर जी की, माता लक्ष्मी की आराधना करनी चाइये। धनतेरस के दिन लोग सोने-चांदी के आभूषण और कोई नए पीतल और स्टील के बर्तन भी खरीदना शुभ मानते है। पौराणिक मान्यताओं अनुसार इस दिन जो कुछ भी खरीदा जाता है उससे कई गुना लाभ की प्राप्ति होती है।इस दिन भगवान कुबेर के साथ माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस साल धनतेरस का त्योहार 2 नवंबर, मंगलवार को है। इस दिन लोग विधि-विधान से पूजन करने के साथ ही अपनों को धनतेरस की बधाई के संदेश भी भेजते हैं।
नरक चतुर्दसी
हमारे घर में कभी भी नेगेटिव एनर्जी हमारे जीवन में ना आए उससे छुटकारा पाने के लिए पॉजिटिव एनर्जी हमारे जीवन में आस पास आसपास फैलती रहे इसलिए हमें यम का दीपक दान करना चाइये। इस महापर्व को साधना की धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। क्यूंकि इससे और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह आपके जीवन में होता है रहता है अकाल मृत्यु का भय से मुक्त हो जाते है। नरक चतुर्दशी के दिन यम के लिए आटे का चौमुखा दीपक बनाकर घर के मुख्य द्वार पर जलाया जाता है।
हैप्पी धनतेरस स्टेटस
दीप जले तो जगमग आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो, मां लक्ष्मी जी,
की कृपा बनी रहे आप पर, इस धनतेरस पर,
आप बहुत धनवान हो. हैप्पी धनतेरस
लक्ष्मी आएगी इतनी की, पूरा अधूरा हर काम होगा ,
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा,
घर, परिवार, समाज में आपका ही नाम होगा.
धनतेरस की शुभकामनाएं
खुशियों की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का वास हो,
ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो
धनतेरस की शुभकामनाएं।
महालक्ष्मी का हाथ हो
धन दौलत की बरसात हो,
रहे न गरीब इस धरत पर
ऐसा ही आशीर्वाद हो…
Dhanteras ki subhkamnayein
लक्ष्मी माता का नूर आप पे बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने के लिए तरसे,
भगवान आपको दे इतना धन,
की आप चिल्लर को तरसे,
धनतेरस की हार्दिक बधाई।
दिन-प्रतिदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में सदा हो प्यार की बरसात
सुख-समृद्धि आए आपके द्वार
मंगलमय हो आपको धनतेरस का त्योहार
Happy Dhanteras
-धनतेरस आपके जीवन में लाए खुशियां अपार
रिद्धि सिद्धि गणपति विराजें आपको द्वार
Happy Dhanteras 2021